रेलवे गेट-28 के नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण एवं संत रविदास स्मारक पहुंच मार्ग का भूमिपूजन 12 जुलाई को
(पीड्ब्लूडी मंत्री राकेश सिंह के आतिथ्य में होगा समारोह)
सागर। बहुप्रतीक्षित नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया-झांसी मार्ग पर स्थित रेलवे गेट क्र.- 28 पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का आखिरकार निर्माण हो गया, बता दें लंबे समय से ढुलमुल तरीके से निर्माण कार्य के आरोपों के बीच अन्तोगत्वा इसके लोकार्पण का समय आ ही गया। 12 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे रेलवे ओवर ब्रिज के समीप,आनंदनगर मार्ग पर होगा। इस दौरान संत रविदास स्मारक पहुंच मार्ग का भूमिपूजन भी संपन्न होगा।
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के आमंत्रण पर म.प्र.शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से आरओबी का लोकार्पण एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन सम्पन्न होगा।
विधायक लारिया ने क्षेत्रवासियों,भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों सहित प्रबुद्धजनों से इस आयोजन में सहभागिता हेतु विनम्र अपील की।