कमिश्नर ने संभाग स्तरीय बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की, और आवश्यक निर्देश दिए
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं और हर घर जल योजनाओं के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय क्षेत्र के लोगों को समय पर मिलना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन का अति महत्वपूर्ण मिशन है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का गतिरोध नहीं होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग की अधूरी सड़कों और निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश विकास एवं निर्माण कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर ने अटल भूजल योजना के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।