मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की प्रतिभा चयन ट्रायल खेल परिसर सागर में संपन्न

मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की प्रतिभा चयन ट्रायल खेल परिसर सागर में संपन्न

सागर। मध्य प्रदेश राज्य राज्य एथलेटिक्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2025 हेतु एथलेटिक्स अकादमी के लिए प्रतिभा चयन 4जुलाई 2025 को खेल परिसर सागर में प्रातः 9 बजे से किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय एथलेटिक्स अकादमी के चीफ कोच श्री एस.के. प्रसाद द्वारा चयन ट्रायल लिया, जिसमंे सागर जिले के 23 बालिका एवं 54 बालक इस प्रकार कुल 77 बालक/बालिकाओं ने सहभागिता की। एथलेटिक्स के मापदण्ड अनुसार द्वितीय चरण के लिए चिन्हित खिलाड़ियों को चयन ट्रायल हेतु संचालनालय से प्राप्त सूचना पृथक से दी जावेगी।

खिलाडी का राज्य स्तर पर अंतिम चयन होने पर खिलाड़ी को म0प्र0 राज्य एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेष दिया जावेगा, जहॉ पर विष्वस्तरीय प्रषिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण एवं संबंधित खिलाड़ी को भोजन, आवास एवं षिक्षा की व्यवस्था म.प्र. षासन द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।

उक्त चयन ट्रायल में माननीय मंत्री ओ.एस.डी.कुल्दीप शुक्ला, एड. वीनू राणा एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक मंगल सिंह, श्यामलाल पाल, उमेशचंद मोर्य,एवं कार्यालयीन कर्मचारी, रंजीत बैन, मिथलेश यादव, रामबाबू विश्वकर्मा, विवेक सेन,ब्रजेन्द्र कोरी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top