सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की सीनियर डॉ त्रपत कौर का 8 जुलाई को जन्मदिन, रजिस्ट्रेशन फीस रहेगी फ्री

सागर। सागर के उपनगर क्षेत्र की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष डॉ त्रपत कौर के आगामी जन्मदिन 8 जुलाई के शुभ अवसर पर सतनाम वेलफेयर सोसाइटी और सतनाम नर्सिंग होम प्रबंधन ने डॉक्टर कौर के जन्मदिन को सार्थक बनाने और कमजोर वर्ग के लोगों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से अस्पताल आने वाले मरीजों को 8 जुलाई के दिन पेशेंट रजिस्ट्रेशन फीस न लेने की बात कही है इतना ही नहीं सोसाइटी और सतनाम नर्सिंग होम प्रबंधन ने इन मरीजों साथ आने वाले कुछ बच्चों के लिए निशुल्क रेनकोट देने की भी बात कही है, इस निर्णय के बाद सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह गुरोंन ने कहा की अक्सर लोग जन्मदिन के मौके पर फिजूल खर्ची कर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं लेकिन सतनाम वेलफेयर सोसाइटी ने डॉ त्रपत कौर जी के जन्मदिन के मौके पर एक नई पहल शुरू करने का प्रयास किया है,जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top