Wednesday, December 10, 2025

आज से शनि हुए वक्री: 139 दिन बदलेंगे किस्मत! कर्क समेत इन राशियों को होगा बड़ा लाभ, देखें पूरा साप्ताहिक राशिफल

Published on

spot_img

शनिदेव आज से वक्री चाल चलने वाले हैं, जो आगामी 139 दिनों तक कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनि का वक्री होना कुछ राशियों के लिए तरक्की और खुशहाली का संकेत है, वहीं कुछ जातकों को सतर्क भी रहना पड़ेगा।

कर्क राशि को मिलेगा बड़ा फायदा

कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि विशेष शुभ रहने वाली है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, धन लाभ के योग बनेंगे और करियर में उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं। पारिवारिक मामलों में भी शांति बनी रहेगी।

कौन-कौन सी राशियां रहेंगी लाभ में?

कन्या, तुला, धनु और मीन राशि वालों के लिए भी शनि की वक्री चाल वरदान साबित हो सकती है। नौकरी, कारोबार और निवेश से जुड़े मामलों में सकारात्मक नतीजे मिल सकते हैं। कई लोगों को पुराने कर्ज से मुक्ति भी मिल सकती है।

कुछ राशियों को बरतनी होगी सावधानी

मेष, सिंह और मकर राशि के जातकों को इस दौरान थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं और स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही महंगी पड़ सकती है। कोई बड़ा फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ सलाह जरूर लें।

कैसे करें शनि को प्रसन्न?

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो शनि के वक्री काल में शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करना, गरीबों को दान देना और काले तिल या काले कपड़े दान करना शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है।

इस 139 दिन के शनि वक्री काल में अपनी राशि के अनुसार सतर्कता और उपाय करें तो मुश्किलें भी अवसर में बदल सकती हैं।

आइए अब जानते है सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

 

साप्ताहिक राशिफल आज से अगले 7 दिन शनि वक्री विशेष

मेष राशि (Aries)

इस हफ्ते कामकाज को लेकर थोड़ी चुनौतियां आ सकती हैं। शनि के वक्री होने से खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। किसी से वाद-विवाद से बचें। शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें।

वृष राशि (Taurus)

आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। शनि की चाल आपके लिए लाभकारी रहेगी, परिवार में कोई खुशखबरी मिल सकती है। नई योजना पर काम शुरू होगा।

मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव थोड़ा रह सकता है लेकिन शनि वक्री का प्रभाव आपकी मेहनत को रंग लाएगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। पुराना विवाद निपट सकता है।

कर्क राशि (Cancer)

सबसे अधिक लाभ आपको ही मिलेगा! शनि की वक्री चाल से करियर में उन्नति, धन लाभ और परिवार में सुख-शांति का योग बन रहा है। नया वाहन या घर खरीदने की योजना बन सकती है।

सिंह राशि (Leo)

खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है। शनि वक्री आपको अनावश्यक खर्च में डाल सकता है। किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शनिवार को गरीबों को काले तिल दान करें।

कन्या राशि (Virgo)

यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। शनि वक्री से नौकरी में तरक्की और व्यापार में लाभ मिलेगा। पुराने रुके काम पूरे होंगे। यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

तुला राशि (Libra)

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। शनि वक्री से नए अवसर मिलेंगे, जो भविष्य में बड़ा लाभ देंगे। किसी शुभ कार्य की योजना बनेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस सप्ताह आपको मिश्रित फल मिलेंगे। शनि की वक्री चाल से धन से जुड़े मामलों में थोड़ी सावधानी रखें। किसी पर तुरंत भरोसा न करें। सेहत को लेकर अलर्ट रहें।

धनु राशि (Sagittarius)

आपके लिए यह समय लाभदायक रहेगा। शनि वक्री आपको नौकरी और व्यवसाय में नया अवसर देगा। पारिवारिक सपोर्ट मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को भी शुभ समाचार मिल सकता है।

मकर राशि (Capricorn)

थोड़ा संभलकर चलें। शनि आपके स्वामी ग्रह हैं लेकिन वक्री होने से मनमुटाव और खर्च बढ़ा सकते हैं। मेहनत ज्यादा करनी होगी, पर फल अच्छा मिलेगा। पूजा-पाठ में मन लगाएं।

कुंभ राशि (Aquarius)

समय आपके पक्ष में रहेगा। शनि वक्री से तरक्की के रास्ते खुलेंगे। पुराने काम बनेंगे और नए स्रोत से धन लाभ होगा। परिवार में किसी को नौकरी या शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।

मीन राशि (Pisces)

शनि वक्री आपकी राशि के लिए बहुत शुभ संकेत दे रहा है। पुराने कर्ज या विवाद से मुक्ति मिलेगी। आय के नए साधन खुलेंगे। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा।

सप्ताह की खास सलाह:

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काली चीज़ों का दान करें, शनि मंत्र का जप करें और ज़रूरतमंदों की मदद करें।

Latest articles

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

More like this

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

Weekly horoscope : दिसंबर का दूसरा सप्ताह: कुछ राशियों पर मेहरबान किस्मत, तो कुछ के लिए सतर्क रहने का संकेत

Weekly horoscope : दिसंबर का दूसरा सप्ताह: कुछ राशियों पर मेहरबान किस्मत, तो कुछ...