गुरुपूर्णिमा पर 2 जुलाई से होगा संत समागम, विशाल शोभायात्रा से होगी महंत किशोरदास जी महाराज की अगवानी
सागर। श्री देवराहा बाबा सिद्ध प्रांगण, होटल रियार्थ इन बम्होरी रंगुआ में इस वर्ष गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव एवं राष्ट्रीय संत समागम का भव्य आयोजन 2 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन परंपूज्यनीय श्री श्री 108 स्वामी महंत किशोरदास देख जू महाराज, श्री गोरे लाल कुंज, श्रीधाम वृंदावन के सानिध्य में संपन्न होगा। आयोजन की तैयारियां पिछले दो माह से जोर-शोर से चल रही हैं।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत 2 जुलाई को बुधवार शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा से होगी। यह यात्रा मकरोनिया से प्रारंभ होकर होटल पैराडाइज, मकरोनिया चौराहा, हल्क कैंटीन, कठवा पुल से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालु पुष्पवर्षा कर महंत किशोरदास जी महाराज का स्वागत करेंगे। शोभायात्रा सिविल लाइन चौराहा, जिला पंचायत तिराहा, गायत्री मंदिर, गोपालगंज तिराहा, काली तिराहा, बस स्टैंड, नाव मंदिर, ऊपर कोतवाली तिराहा, बड़ा बाजार सराफा, मोतीनगर चौराहा, ओवरब्रिज, विद्यासागर बस स्टैंड, भाग्योदय अस्पताल और मंडी चौराहा से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी।
3 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्री भक्तमाल कथा का आयोजन होगा, जो हरि इच्छा तक चलेगी। इसके साथ ही श्री गोपाल महायज्ञ भी प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से संपन्न होगा।
भक्तों के लिए दर्शन का कार्यक्रम रोजाना शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा, वहीं गुरु दीक्षा 5 जुलाई से 9 जुलाई तक रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दी जाएगी। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर 10 जुलाई को श्री सद्गुणदेव भगवान जी का विशेष पूजन, फूल बंगला और विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा।
आयोजन समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस दिव्य संत समागम में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।