MP News: पुलिस से नही मिली मदद तो युवक ने हेलमेट पर ही लगवा लिया कैमरा

इंदौर के इस युवक ने हेलमेट पर ही लगवा लिया कैमरा

इंदौर। गौरी नगर में रहने वाले युवक को जब पुलिस से गुहार लगाने पर सुरक्षा नहीं मिली तो उसने खुद ही अपनी आत्मरक्षा के अजीबोगरीब प्रबंध कर लिए। यह युवक अब जब भी घर से बाहर निकलता है तो सिर पर हेलमेट लगा लेता है और आसपास से गुजरने वाले लोग इसके हेलमेट को ही ताकते रहते हैं। दरअसल, उक्त युवक ने क्षेत्र के ”चौहान ब्रदर्स” यानी सतीश चौहान, बलिराम चौहान और मुन्ना चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर रखी है कि ये हमारे पड़ोसी हैं और इनसे मुझे जान का खतरा है। ये लोग सम्पत्ति विवाद को लेकर उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की लगातार धमकियां भी मिल रही हैं। उसने जब पुलिस से मदद मांगी तो अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बात से निराश होकर उसने खुद ही इस तरह अपनी आत्मरक्षा का प्रबंध कर लिया, ताकि जब उस पर हमला हो तो सारा मामला रिकॉर्ड हो सके। सोशल मीडिया पर भी यह अनोखा हेलमेट वायरल हो चुका है और लोग इसे प्रशासन की नाकामी बता रहे हैं। इस मामले में जब स्थानीय पुलिस से पूछा गया तो उसने जांच करवाने की बात कही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top