हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने किया नामांकन प्रस्तावित
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया है। बैतूल से विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल अब पार्टी की कमान संभालेंगे। खास बात यह रही कि खंडेलवाल को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया। मंगलवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद उनके प्रस्तावक बने।
नामांकन के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री वीरेंद्र खटीक के साथ बैठे हेमंत खंडेलवाल को इशारे से मंच की ओर बुलाया। इसके बाद सीएम मोहन यादव खुद उनका हाथ पकड़कर मंच तक लेकर पहुंचे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद विवेक शेजवलकर व पार्टी पर्यवेक्षक सरोज पांडे की मौजूदगी में उनका नामांकन दाखिल कराया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक समेत कई वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे।
मालवा-निमाड़ से फिर एक अध्यक्ष
मध्यप्रदेश बीजेपी में मालवा-निमाड़ क्षेत्र का संगठनात्मक नेतृत्व में दबदबा लंबे समय से रहा है। हेमंत खंडेलवाल भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। पार्टी के पहले प्रदेशाध्यक्ष सुंदरलाल पटवा मंदसौर से थे, जो दो बार प्रदेशाध्यक्ष रहे — 1980 से 1983 और फिर 1986 से 1990 तक। इसके बाद रतलाम के लक्ष्मीनारायण पांडे ने 1994 से 1997 तक पार्टी की बागडोर संभाली।
मालवा क्षेत्र से ही धार के विक्रम वर्मा ने 2000 से 2002 तक प्रदेशाध्यक्ष पद संभाला। देवास से पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी 2002 से 2005 तक प्रदेशाध्यक्ष रहे। उज्जैन के सत्यनारायण जटिया फरवरी 2006 से नवंबर 2006 तक पार्टी का नेतृत्व कर चुके हैं। वहीं खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान 2016 से 2018 तक इस पद पर रहे थे। अब हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में पार्टी को आगामी स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों में नई रणनीति के साथ उतरने की उम्मीद है।