लूट और चोरी का आदतन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
सागर। दिनांक 30.06.2025 की शाम बहेरिया पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रूसल्ला निवासी सोनू अहिरवार (उम्र 24 वर्ष), हाल निवासी ग्राम सिदगुआ, थाना बहेरिया, अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी की कमर में बकानुमा धारदार छुरा छिपाकर रखा पाया गया, जिसे मौके पर जप्त कर लिया गया। आरोपी के पास से बरामद हथियार के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण आरोपी सोनू अहिरवार के विरुद्ध थाना बहेरिया में अपराध क्रमांक 185/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी सोनू अहिरवार के विरुद्ध जिला सागर के विभिन्न थानों में लूट, अड़ीबाजी और चोरी जैसे कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी एक आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसकी गतिविधियों पर पुलिस की विशेष निगरानी रही है।
विशेष अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई
शपुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश शाहवाल द्वारा जिले में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में किए जा रहे प्रयासों के फल स्वरूफ उक्त कार्रवाई श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा एवं सीएसपी मकरोनिया श्रीमती नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
सराहनीय भूमिका:
इस प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, सउनि हल्के भाई मोरिया, प्रआर 30 कैलाश एवं आर 780 नरेन्द्र रावत की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।
सागर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में यह कार्यवाही एक और सफल प्रयास है, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।