जीआरपी सागर पुलिस ने ट्रेन में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोचा

जीआरपी सागर पुलिस ने ट्रेन में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोचा

सागर | रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) सागर ने ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल लूटने और चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्रीमती भावना मरावी (रा.पु.से.) और उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई 2025 को 12185 रीवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री अविनाश का मोबाइल छीना गया था, वहीं यात्री यश गुप्ता का एप्पल आईफोन चोरी कर लिया गया था। यह वारदात सागर रेलवे स्टेशन पर हुई थी।

शिकायत के बाद सक्रिय हुई जीआरपी सागर की टीम ने भगत सिंह वार्ड, भूतेश्वर फाटक थाना मोतीनगर सागर निवासी बलराम पिता नर्मदा प्रसाद रैकवार (23 वर्ष) और पुरानी पुलिस लाइन काली तिगड्डा पुरबयाऊ टोरी थाना कोतवाली सागर निवासी नीलेश पवार पिता नन्हे भाई पवार (23 वर्ष) को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रियलमी कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत करीब 11 हजार रुपये है, और एक एप्पल आईफोन जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सागर न्यायालय में पेश कर कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एच.एल. चौधरी, प्रधान आरक्षक गौकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक कैलाश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्र कोरी, आरक्षक चंदन सिंह धाकड़, राजेन्द्र कुमार, नीरज यादव, नरेश कुमार, ओमकार सिरसाम और महिला आरक्षक वर्षा दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top