सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
सागर। शहर एवं मकरोनिया में शेयर मार्केट की आड़ में हो रही लूट के खिलाफ आज शिवसेना ने पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संजय कुमार पांडे को ज्ञापन सौपा शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने आरोप लगते हुए कहा कि थानों के संरक्षण में चल रहे अवैध शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो फर्जी सिम बैंक अकाउंट के इस्तेमाल से लाखों रुपए की ठगी कर रहे है जिसकी सूचना संभवत थाने स्तर पर सभी को है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही शिवसेना संगठन द्वारा पूर्व में भी अवैध शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरों की शिकायतें की जा चुकी है शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि लाखों रुपए का मुनाफा दिलाने का लालच देकर बडे बड़े एसी कमरों में बैठे लोग ठगी करने का रैकेट चला रहे हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस फरियादी ना होने का बहाना बनाती दिखती है जबकि फर्जी सिम और बैंक अकाउंट रखना भी अपराध की श्रेणी में आता है शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी कहा थाने की पुलिस पर हमें भरोसा नहीं क्योंकि हम दर्जन भर शिकायत कर चुके है अब पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से स्पेशल टीम बनाकर शहर एवं मकरोनिया में छापामार कार्रवाई की जाए ताकि इन शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटर संचालकों पर शिकंजा कसा जाएगा अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो शिवसेना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी ज्ञापन देने वालों में आशुतोष तिवारी नमन बैध अजय बुंदेला मयंक राजक राहुल विट्ठल पंकज दुबे हरि पटेल गौरव बडकुल अजीत जैन उपस्थित थे।