Wednesday, December 24, 2025

दो बच्चों के पिता का खुला राज, नाम बदल कर की युवती से दोस्ती, करता रहा गलत काम

Published on

दो बच्चों के पिता का खुला राज, नाम बदल कर की युवती से दोस्ती, करता रहा गलत काम

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती सागर से पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान वह अपने गांव से आने जाने का काम बस से करती थी। इसी दौरान बस में उसकी पहचान बस स्टॉफ के व्यक्ति से हुई। जिसने अपना नाम उस समय युवती को राज बताया। धीरे-धीरे दोनों में बात चीत होने लगी और प्यार हो गया। इसी दौरान युवती की नौकरी भोपाल में लग गई और युवती अपनी अन्य सहेलियों के साथ भोपाल में रहने लगी। वहीं पर आरोपी भी आ गया और उसने युवती की नौकरी छुड़वाकर किराए का कमरा लेकर अपने साथ रख लिया। युवती को करीब 8 माह बाद पता चला कि जिसे वह राज के नाम से जानती है उसका असली नाम अकरम खान है और उसकी पहले ही शादी हो चुकी है जिसके दो बच्चे है। जब युवती को सही जानकारी लगी तो वह भोपाल से अपने माता पिता के यहां आ गई। लेकिन उक्त आरोपी उसे वहां पर भी परेशान करने लगा और वापस आने के लिए दवाव बनाने लगा। नहीं आने पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। यह कोई कहानी नहीं यह वह हकिकत है जो जैसीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को साथ हुई है। जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ सागर आई। जहां उसने मोतीनगर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और पूरी आपबीती बताई।

सोसल मीडिया पर फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी

युवती ने पुलिस को बताया कि बस में आरोपी ने अपने नाम राज बताया था और दोस्ती कर मुझसे शादी करने की बात करने लगा। इसी दौरान जब मेरी नौकरी भोपाल में 2023 में लग गई तो उसने नौकरी लगने के एक माह बाद छुड़वा दी। जिसके बाद वह मुझे एक किराए के मकान में ले गया और अपने साथ रख लिया। इस दौरान उसने मेरे साथ सब कुछ किया। करीब आठ माह बाद पता चला कि राज उसका असली नाम नहीं है और असली नाम तो अकरम खान है और उसकी शादी पहले ही हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है। जिसके बाद मैं उसे छोड़कर अपने माता पिता के पास आ गए। लेकिन उसने वहां पर भी परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले उसने मेरे फोन पर उस समय की मेरे और उसकी फोटो डाली जब हम साथ में रहते थे और लिखा था कि अगर वापस नहीं आई तो इन फोटो के साथ अन्य फोटो वायरल कर दूंगा। जानकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर मोतीनगर थाना पुलिस ने जीरो पर मामले को कायम कर लिया है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।