होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी से आक्रोश बढ़ा

सागर। सागर जिले के बीना में मंगलवार को विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गो सेवक हरिकिशन सेन ने विधायक ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। सागर जिले के बीना में मंगलवार को विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गो सेवक हरिकिशन सेन ने विधायक पर फोन पर गाली देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। गो रक्षा संगठन के बैनर तले सर्वोदय चौराहे पर धरना दिया और प्रशासन को ज्ञापन देकर मामला दर्ज करने और गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।

क्या है मामला

RNVLive

बीना क्षेत्र के खिमलाशा निवासी हरि किशन सेन ने बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त के लिए लगातार ज्ञापन आदि दे रहे है। दो दिन पहले एक पोस्ट फेसबुक पर भी डाली । इसको लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने फोन पर धमकाया। वर्तमान में इंदौर में निवास कर रहे गौ सेवक हरिकिशन सेन का कहना था किबीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त के कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी। मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया। जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे। हरिकिशन ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है।

विधायक निर्मला सप्रे ने दी सफाई

RNVLive

बीजेपी विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि कल फेसबुक और वॉट्सऐप पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जैसे ही मुझे जानकारी मिली तो सबसे पहले मैं ये बताना चाहती हूं कि जिन हरिकिशन सेन के माध्यम से जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उन हरिकिशन सेन को मैं अपना छोटा भाई मानती हूं। जो ऑडियो डाला गया है वो टोटल फर्जी है। चूंकि, मैं तीन दिनों से भोपाल के गेस्ट्रोकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थी और कल ही डिस्चार्ज होकर आई हूं। जैसे ही पूर्ण स्वस्थ हो जाऊंगी तो सागर एसपी के माध्यम से उसकी सत्यता की जांच कराऊंगी और तथ्य तक जाउंगी।

धरने पर बैठे जमकर नारेबाजी

शिकायतकर्ता हरिकिशन सेन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेशभूषा में धरने पर पहुंचे। बाद में उन्होंने सामान्य कपड़े पहन लिए। धरने पर राकेश सेन, अजय मिश्रा, दीपक अवस्थी समेत कई कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे। गो रक्षा संगठन ने विधायक के खिलाफ एफआईआर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस के समझाने के प्रयास विफल रहने पर राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर मौके पर आए। एसडीएम विजय डेहरिया ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया।

विधायक ने आरोपों को बताया निराधार

विधायक निर्मला सप्रे ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गोसेवकों के साथ रही हैं। गो माता उनके लिए पूजनीय हैं और उनकी सेवा उनकी प्राथमिकता है।

Total Visitors

6189202