छात्रों के भविष्य को लेकर कलेक्टर का संकल्प: छात्रावास में कम्प्यूटर सुविधा और प्रतियोगी मार्गदर्शन होगा उपलब्ध
सागर। “अगर संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता” इसी प्रेरणास्पद भावना के साथ सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने शनिवार देर शाम मॉडर्न स्कूल बण्डा एवं अनुसूचित जाति छात्रावास बण्डा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं, जिससे छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि अब छात्रावास में कम्प्यूटर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि छात्र डिजिटल माध्यम से भी अपनी पढ़ाई को और मजबूत बना सकें। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नोट्स, मार्गदर्शन और समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्रों से सीधे संवाद, शिक्षा के प्रति बढ़ाया आत्मबल
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि वे अभी से अपने लक्ष्य तय करें और उसी के अनुरूप पढ़ाई शुरू करें। उन्होंने कहा कि यदि आप डॉक्टर, इंजीनियर या प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं तो संकल्प लें और आज से ही मेहनत शुरू करें। उन्होंने सभी छात्रों को अपने लक्ष्य की तस्वीर दीवार पर चिपकाने और उससे संबंधित सिलेबस भी सामने रखने की सलाह दी, ताकि रोज़ाना प्रेरणा मिलती रहे।
छात्रावास सुविधाएं होंगी और बेहतर
कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि भोजन गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक हो, जिसमें रंगीन रोटियों और मुनगा के फूल-फलों का उपयोग किया जाए। साथ ही परिसर की साफ-सफाई, रोशनी और पेयजल जैसी सुविधाएं दुरुस्त रखने के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए।
छात्रों के बीच दिखा उत्साह, ली कलेक्टर संग सेल्फी
कलेक्टर को पहली बार अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं काफी गदगद दिखे। इस विशेष मौके को यादगार बनाने के लिए सभी ने छात्रावास अधीक्षक के मोबाइल से कलेक्टर संग फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली। छात्रों ने बताया कि कलेक्टर ने जो मार्गदर्शन और आत्मबल बढ़ाने वाली बातें कहीं, वह उनके जीवन में नया मोड़ लाएंगी।
इस मौके पर एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन, जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।