अपराधी प्रवृत्ति के युवक को अवैध धारदार चाकू के साथ पकड़ा, थाना गोपालगंज में पूर्व से दर्ज हैं 5 अपराध
सागर। दिनांक 12.07.2025 को थाना सानौधा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, वारंटियों की तलाश एवं जुर्म जरायम की पतारसी हेतु प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में आरक्षक राजेन्द्र, देवेन्द्र एवं प्रवीण को रवाना किया गया था।
इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमोदा मे तिगड्डा के पास एक व्यक्ति हाथ में स्टील जैसी धातु का धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम द्वारा राहगीर गवाहन को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम करिया उर्फ आदर्श पिता नन्नू रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी कारसदेव मंदिर के पास, तिली चौराहा, बाघराज वार्ड, थाना गोपालगंज, सागर बताया। आरोपी के पास से स्टील जैसी धातु का धारदार चाकू जिसकी लंबाई 12 इंच थी जप्त किया गया। चाकू रखने के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया जो उसके पास नहीं था।
उल्लेखनीय है कि आरोपी करिया उर्फ आदर्श रैकवार एक आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध थाना गोपालगंज में पूर्व से ही कुल 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
मौके पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसकी बहन को गिरफ्तारी की सूचना दी गई। आरोपी के कब्जे से जप्त चाकू की वीडियोग्राफी आरक्षक देवेन्द्र द्वारा की गई। थाना लाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना सानौधा पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का विश्वास सुदृढ़ हुआ है एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है।