सागर में तेज बारिश में घर में घुसी कोबरा नागिन, स्नैक केचर ने रेस्क्यू कर बचाई जान

तेज बारिश में घर में घुसी कोबरा नागिन, बबलू पवार की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

सागर। शहर से सटे ग्राम कपूरिया में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप घुस आया। यह घटना रात करीब 10 बजे की है जब रवि यादव के घर में सोफे के पीछे छुपे सांप पर परिजनों की नजर पड़ी। डर के मारे परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर बाहर भागे और तुरंत सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार को सूचना दी।

बारिश के बावजूद बबलू पवार बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर की सतर्क मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

सोफे के पीछे छिपी थी कोबरा, समय रहते बची अनहोनी

बबलू पवार ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति की मादा है, जो बैठक के कमरे में रखे सोफे के पीछे छुपी हुई थी। गनीमत यह रही कि समय रहते उसे देख लिया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

उन्होंने बताया कि सांप को बुधवार को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि वह प्राकृतिक वातावरण में लौट सके।

सावधानी बरतने की अपील

सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में जीव-जंतु अपने बिलों से बाहर निकलकर अक्सर रहवासी इलाकों की ओर रुख करते हैं क्योंकि बारिश के चलते उनके प्राकृतिक ठिकानों में पानी भर जाता है। ऐसे में सभी नागरिकों को चाहिए कि अपने घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, विशेषकर अंधेरे कोनों, स्टोररूम और फर्नीचर के पीछे समय-समय पर जांच करते रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top