यदुवंशी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी दिखा रहे दम, रात्रि 12 बजें तक चल रहे मुक़ाबले

khabarkaasar

June 10, 2025

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

यदुवंशी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी दिखा रहे दम, रात्रि 12 बजें तक चल रहे मुक़ाबले

यदुवंशी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी दिखा रहे दम, रात्रि 12 बजें तक चल रहे मुक़ाबले सागर। गयागंज ग्वालटोली खेल मैदान में आयोजित ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

यदुवंशी क्रिकेट लीग में खिलाड़ी दिखा रहे दम, रात्रि 12 बजें तक चल रहे मुक़ाबले

सागर। गयागंज ग्वालटोली खेल मैदान में आयोजित हो रहे यदुवंशी क्रिकेट लीग के दूसरे दिन अतिथियों ने टॉस करा कर क्रिकेट मैच आरंभ कराया जिसमें एमडी ग्रुप और एम आर बी11 की टीम के बीच मैच शुरू हुआ, इस यदुवंशी क्रिकेट लीग आयोजन के अध्यक्ष शंकर पहलवान ने बताया की इस आयोजन में 6 टीमें प्रतिदिन अपना प्रदर्शन कर रही है जीतते हुए अगले राउंड में प्रवेश करेंगी,जिसमें मैन ऑफ द मैच ऑफ मैन ऑफ द सीरीज के साथ प्रथम प्राइज जीतने वाली टीम को 51000 और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए₹30000 का पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी जिसका समापन 13 जून को होगा, इस आयोजन के दूसरे दिन के मैच में खिलाड़ियों को आशीर्वाद में परिचय लेने पहुंचे डॉ. राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा, अमित यादव युवा समाजसेवी,संजीव ग्वाल झांसी,राम प्रसाद यादव,जगदीश बनिए, परसोत्तम यादव, हीरा पडरया,राजा यादव शाहगढ़, रोहित लंबरदार,राजा यादव,एस पी यादव, बलवंत यादव, रमेश यादव,यदूवंशी प्रीमियर लीग, आदित्य चौबे सौरभ रजक, प्रकाश छेत्री, आयोजन समिति में नवीन, विशाल गोलू ,संदीप,विशाल, कौशिक, दीपक यादव कंची, रोहित मनीष चंदेल,राहुल रानीपुरा जिसमें सभी खिलाड़ी एवं हजारों की संख्या दर्शक उपस्थित रहे।

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️