होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार देवास, म.प्र. – देवास पुलिस को नकली नोटों ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

देवास, म.प्र. – देवास पुलिस को नकली नोटों के निर्माण और प्रसार में लिप्त एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 15.41 लाख रुपये की नकली करंसी समेत हाईटेक उपकरण बरामद किए हैं।

RNVLive

पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद के निर्देशन में थाना बैंक नोट प्रेस की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी ने यह साजिश जेल में रची थी। आरोपियों ने हाईटेक लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनिंग पेटी और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट तैयार किए थे।

जांच के दौरान पुलिस ने 15 लाख 41 हजार रुपये की नकली करंसी के अलावा अर्ध छपे नोटों के प्रिंट पेपर, 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, स्कैनिंग पेटी और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

RNVLive

देवास पुलिस की यह कार्रवाई नकली करंसी के अवैध धंधे पर करारा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

Total Visitors

6190509