Thursday, December 25, 2025

MP News: शहर में फिर चली गोलियां एक घायल, लोग बोले शहर की कानून व्यवस्था कहां हैं

Published on

शहर में फिर चली गोलियां एक घायल, लोग बोले शहर की कानून कहां हैं उठे सवाल

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कटरा में बीते रविवार की रात दो पक्षों में विवाद के बाद बीच बाजार गोलियां चली, लोगो में अफरातफरी और दहशत का माहौल हैं, कोतवाली पुलिस को इस बात की भनक भी नही लगी किसी ने कंट्रोल रूम सूचना दी तब जाकर थाना पुलिस तो जानकारी लगी, इससे साफ जाहिर है कि पुलिस की मूवमेंट इलाके में कम हैं। मामले में कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था। अभी इस मामले को 6 दिन ही बीते थे कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी टौरी में फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के पांच व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है और मामले को जांच में लिया है।

वीडियो????

https://x.com/kka_news/status/1934131187821212114?t=46IDfnoIh5U3VtjwbnEU5A&s=19

थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार की रात इतवारी टौरी में गोलियां चलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। विवाद के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई थी जिसे गंभीर अवस्था में बीएमसी में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। विवाद शांत होने के बाद दोनों ही पक्ष रिपोर्ट लिखवाने थाना में आए। जिसमें एक पक्ष से फरियादी अरबाज पिता अजीज कुरैशी निवासी नब्बू खाँ घोड़े वाले के पास मोतीनगर वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 8 बजे मैं अपनी बुलेट से राहतगढ़ बस स्टैण्ड से अपने घर कटरा तरफ लौट रहा था कि रास्ते में माता मंदिर के पास ट्रैफिक जाम लगा हुआ था तो मैंने इतवारी टौरी वाले रास्ता से अपने घर की तरफ जाने लगा। रास्ते में मुझे मेरा दोस्त शादाब खान मिला जो मुझसे बोला कि मुझे राधा तिराहा में कुछ काम है राधा तिराहा पर छोड़ देना। तो मंैने अपनी बुलेट पर सादाब को बैठाया और जैसे ही हम लोग राकेश राय वाली गली चंदशेखर वार्ड पहुंचे, तो वहा पर मुझे इमरान खान और समीर खान मिले। समीर खान ने मेरी गाड़ी में पीछे बैठे हुये सादाब खान को पुरानी बुराई के चलते बुलेट से खीचकर नीचे गिरा दिया। मंैने बुलेट को आगे रोककर खड़ी करके सादाब के पास पहुंचा तो समीर खान ने शादाब को लात घूसों से मारपीट कर रहा था और हम लोगों को गालियां दे रहा था और कह रहा था कि इनको गोली मारो। इसी दौरान इमरान खान ने जान से मारने की नियत से मुझ पर कट्टा से फायर कर दिया। जो मेरे बायें पैर के पंजे में लगी खून निकलने लगा मैं चिल्लाया तो अनस अली व फरहान मौके पर आ गये थे जिन्होने घटना देखी सुनी व बीच बचाव किया। मैं अनस अली, फरहान के साथ थाना गया। जहां गंभीर चोट होने से थाना से जिला अस्पताल ईलाज के लिए भेज दिया गया। जिला अस्पताल से बीएमसी रैफर कर दिया गया।
वहीं दूसरे पक्ष से चन्द्रशेखर वार्ड निवासी फरियादिया जोया पति समीर खान ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 6 बजे ंैमैं अपने घर पर थी पति समीर घर से बाहर गये थे तभी मेरे घर का दरवाजा किसी ने खटखटाया मंैने दरवाजा खोला तो घर के बाहर अरबाज कुरैशी, बाजिद खान और सादाब मंसूरी खड़े थे। मैंने पूछा क्या हुआ तो वह लोग गालियां देने लगे और कहने लगे कि समीर को घर से बाहर निकालों आज उसको जान से खत्म कर कर देंगे। मैंने कहा समीर घर पर नहीं है। तभी अरवाज ने कट्टा निकाला और गोली चलाने लगा तो मैं दाहिने तरफ के दरवाजे के पीछे छुप गई। गोली दाहिने दरवाजे में लगी। फिर मंैने डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया। तो वह दरवाजे के बाहर चिल्ला रहे थे कि बाहर निकलों तुम लोगों को जान से खत्म कर देता हूँ। थोड़ी देर बाद वह लोग चले गये। इन लोगो से मेरे पति की पुरानी लड़ाई झगड़े की बुराई चल रही है। गोली लगने से मेरे घर के दरवाजे पर गोली के निशान बने है।
मामलों की चल रही जांच
थाना प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि इन मामलों में दोंनों पक्ष से पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दो और अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

लोगो मे दहशत का माहौल

शहर में चर्चा हैं कि अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों में खत्म होता जा रहा है पुलिस अपना मूल कार्य छोड़ अन्य सभी कामो में लिप्त मालूम होती है ,वर्तमान में शहर की पुलिस कमजोर साबित हो रही है, वहीं नेताओ की जी-हुजूरी के चलते पोस्टिंग पाने वाले अधिकारी उनकी ही सेवा में लगे प्रतीत होते हैं जिसके चलते कानून व्यवस्था कमजोर होती जा रही हैं।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।