होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में जिम ट्रेनर ने की नाबालिग से छेड़छाड़, मामला दर्ज

नाबालिग से ट्रेनर ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज सागर। मोतीनगर थाना से एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

नाबालिग से ट्रेनर ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

सागर। मोतीनगर थाना से एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में एक ट्रेनर ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग ने परिजनों के साथ थाना में आकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैंने अगस्त 2023 में एक जिम ज्वाइन किया था। जहाँ पर विदित विनोदिया ट्रेनर थे जो मुझे ट्रेन करते थे। जिनका स्वाभाव मेरे प्रति काफी अच्छा था। करीब एक माह बाद मैंने जिम जाना बंद कर दिया। लेकिन ट्रेनर का मेरे मां के मोबाइल पर फोन आता रहता था।

RNVLive

अगस्त 2024 में उसका फोन आया कि वह मुझे अपने घर ले जाना चाहता है। मैं उसके साथ उसके घर चली गई। जहां उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की। जिसका मैंने विरोध किया और घर छोड़ने की बात कही। इस दौरान उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो वह मुझे जान से मार देंगा। जिससे मैं डर गई। उसी दिन उसने मुझे एक छोटा फोन दिया। जिसपर वह मुझसे बात करता रहता था और धमकी देते रहता था। परेशान होकर मैंने पूरी घटना मां को बताई, जिसके बाद मैं रिपोर्ट करने आई हूं।

Total Visitors

6190223