Thursday, December 25, 2025

20 करोड़ के गबन में ईडी की बड़ी कार्रवाई: बाबू और रिश्तेदारों पर छापेमारी

Published on

20 करोड़ के गबन में ईडी की बड़ी कार्रवाई: बाबू और रिश्तेदारों पर छापेमारी

आलीराजपुर। शिक्षा विभाग के बाबू कमल राठौड़ पर 20.36 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चली इस छापेमारी में कमल राठौड़ सहित उनके तीन रिश्तेदारों के आलीराजपुर, आम्बुआ और कट्ठीवाड़ा स्थित ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई।

ईडी की टीम ने राठौड़ के साले विकास रमेशचंद राठौड़, मौसेरे भाई नितेश चांदमल (जो पहले से दो महीने से जेल में है) और चचेरे भाई दिनेश शोभाराम के ठिकानों पर भी छानबीन की।

पहले भी हो चुकी है जांच

इस घोटाले की शुरुआत अगस्त 2023 में हुई थी जब कोष व लेखा विभाग ने कमल राठौड़ के डीडीओ कोड 4902506054 से संदिग्ध भुगतान पकड़े थे। जांच में 20 करोड़ 36 लाख 12 हजार 727 रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर हुई थी। विभागीय रिपोर्ट में राठौड़ द्वारा फर्जी खातों के जरिए रकम ट्रांसफर करने और निजी लोगों के नाम भुगतान करने की पुष्टि हुई थी।

छह साल तक चलता रहा फर्जीवाड़ा

भोपाल स्थित संचालनालय कोष विभाग की जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच कुल 135 खातों से संदिग्ध भुगतान हुए। इन खातों में एक से अधिक नाम  कर्मचारी, वेंडर और लाभार्थियों के  दर्ज थे।

इनमें से 35 खाते ऐसे हैं जिनका उपनाम ‘राठौड़’ है, जिससे कमल राठौड़ द्वारा अपने परिवारजनों के नाम भुगतान कराने की पुष्टि होती है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी, पिता और अन्य परिजनों के नाम से लाखों रुपये ट्रांसफर किए।

आलीशान संपत्तियों का खुलासा

कमल राठौड़ एक शिक्षाकर्मी होते हुए भी लंबे समय से कट्ठीवाड़ा में लेखापाल के पद पर कार्यरत था। उनके आलीराजपुर में 12 से अधिक मकान, और इंदौर में 2 बंगले होने का पता चला है। इनमें से एक बंगला उन्होंने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत 7-8 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। अन्य स्थानों पर भी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का अनुमान है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, कमल राठौड़ को अदालत से जमानत मिल चुकी है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त (आदिम जाति कल्याण) को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए थे।

फिलहाल ईडी की जांच जारी है और राठौड़ परिवार की करोड़ों की संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...