Thursday, December 25, 2025

सागर में अंग्रेजी शराब से भरी कार पकड़ी, 28 पेटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Published on

सागर में अंग्रेजी शराब से भरी कार पकड़ी, 28 पेटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने अवैध शराब के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरी एक कार पकड़ी है। पुलिस ने मौके से 28 पेटी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 1.58 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दमोह पथरिया की ओर से एक सफेद रंग की कार (एमपी 15 सीबी 4078) में भारी मात्रा में अवैध शराब सागर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और रहली रोड पर रहस मेला ग्राउंड के पास चेकिंग पॉइंट लगाया।

कुछ ही देर में संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों के पास से मिली बड़ी खेप

पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम विक्रम पिता घनश्याम गुप्ता (20 वर्ष), निवासी शंकरगढ़ बताया, जबकि उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम वेद पिता मुरारी तिवारी (19 वर्ष), निवासी गायत्री नगर, मकरोनिया बताया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब में पावर स्ट्रॉन्ग व्हिस्की और बीयर की बोतलें शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 1 लाख 58 हजार रुपये है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाना था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...