विश्वविद्यालय : पटेल हॉउस ने जीता हैंडबॉल इंट्राम्यूरल टूर्नामेंट
सागर। शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह गौर वि वि सागर में अध्ययनरत बीपीईएस के छात्र/छात्राओं के पटेल हाउस एवं सुभाष हाउस के मध्य हैंडबॉल इंट्राम्यूरल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ जिसमे पटेल हाउस ने 19 गोल किए और सुभाष हाउस की टीम 9 गोल ही कर सकी इस प्रकार पटेल हाउस ने मैच 10 गोल से जीता ।
पटेल हाउस ने दो मैच लगातार जीत कर टूर्नामेंट में 2-0 जीत अर्जित की । सर्वाधिक 10 गोल अमन दुबे ने दागे, उदय शंकर गर्ग ने 6 गोल एवं हिमांशु ने 3 गोल किए । सुभाष हाउस की ओर से समीर तिवारी ने 5 गोल, आकांत ने 2 गोल किए ।
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अमन दुबे, मैन ऑफ़ द मैच उदय गर्ग, बेस्ट अटैकर समीर तिवारी , बेस्ट डिफेंस खिलाड़ी स्टीव रिचड्सन, बेस्ट स्पोर्टिंग खिलाड़ी हिमांशु एवं अकांत रहे ।
बेस्ट गोल कीपर मुरली मनोहर रहे ।
मैच के निर्णायक विनय शुक्ला, महेंद्र कुमार एवं स्कोरर वैभव कुमार एवं सत्यम पटेल रहे ।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान एवं डायरेक्टर इंजीनियरिंग प्रो आशीष वर्मा एवं अध्यक्षता निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ विवेक बी साठे ने की । इंट्रम्यूरल के डायरेक्टर महेंद्र कुमार बाथम ने टूर्नामेंट की जानकारी दी ।टूर्नामेंट में सचिव पुष्पेंद्र अहीरवार रहे।आभार शतायु लोधी ने माना एवं संचालन स्तुति शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, अनवर ख़ान, डॉ मनोज जैन, डॉ रंजन मोहंती एवं दीपक दुबे रहे।