सागर में घोटालेबाज कालेज BTIRT ने बगैर मान्यता के पढ़ा दिया बकालत का पाठ्यक्रम, कलेक्टर एसपी से शिकायत

बिना मान्यता के BTIRT कॉलेज ने पढ़ा दिया LOW पाठ्यक्रम, कलेक्टर एसपी से शिकायत

सागर। शहर से लगे ग्राम सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी कॉलेज के खिलाफ सोमवार को बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के दर्जनों छात्र-छात्राएं दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद छात्र-छाज्ञाएं एसपी कार्यालय गए। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की मान्यता के ही लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी और अब उन्हें बताया जा रहा है कि वे वकालत नहीं कर सकते। इस दौरान छात्रों का कहना है कि उन्होंने बीटीआईआरटी कॉलेज के बीटीएम डिपार्टमेंट में वर्ष 2024-25 में बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया। शुरुआत में कॉलेज महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से जुड़ा था और फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी करवा दी गई। लेकिन बाद में पता चला कि कॉलेज का संबंध रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय से हो गया है। यह बात तो छात्रों को मंजूर थी, पर असली झटका तब लगा जब कॉलेज प्रशासन ने कहा कि डिग्री तो मिलेगी, लेकिन वकालत नहीं कर सकोंगे।
कुल सचिव से मिले छात्र

उन्होंने बताया कि जानकारी लगते ही हम सभी छात्र रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिले। तो सच्चाई सामने आई कि बीटीआईआरटी कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता ही नहीं मिली! यानी यह डिग्री सिर्फ कागज का टुकड़ा है। दृ कोर्ट-कचहरी में काम करने की कोई कानूनी हैसियत नहीं।
0 कालेज प्रबंधन नहीं कर रहा फीस वापस
इस दौरान छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन न तो फीस वापस कर रहा है और न ही माइग्रेशन या ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे रहा। जिससे वे किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था में दाखिला भी नहीं ले पा रहे है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यह न सिर्फ एक शैक्षणिक लापरवाही है, बल्कि छात्रों के जीवन से किया गया सीधा खिलवाड़ है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top