होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में निगमायुक्त ने आवास योजना में पैसों की मांग करने वालो पर FIR करने निर्देश दिए

निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के बी.एल.सी. घटक अंतर्गत राशि की मांग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के बी.एल.सी. घटक अंतर्गत राशि की मांग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृत कराने तथा किश्त भिजवाने के नाम पर राशि की मांग करने वाले व्यक्तियों की शिकायत आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उपायुक्त को दिए हैं ।
नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) के बी.एल.सी. घटक अंतर्गत् ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से निरंतर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं । निगमायुक्त के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदनों के अनुसार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी घटक के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सर्वे कार्य हेतु सर्वेक्षण दल गठित किए गए हैं जिनके द्वारा स्थल निरीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 एक जनकल्याणकारी एवं पारदर्शी योजना है एवं किसी भी व्यक्ति / कर्मचारी द्वारा योजना के संबंध में किसी भी हितग्राही से किसी भी प्रकार की राशि की मांग की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल नगर निगम कार्यालय में दें जिससे संबंधित व्यक्ति/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर दर्ज की जायेगी।

RNVLive

Total Visitors

6190573