Thursday, December 25, 2025

रेप का मुख्य आरोपी फरहान पुलिस से भिड़ा, पिस्टल छीनने की कोशिश में पैर में गोली लगी

Published on

भोपाल: रेप का मुख्य आरोपी फरहान पुलिस से भिड़ा, पिस्टल छीनने की कोशिश में पैर में गोली लगी

भोपाल में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग मामले के मुख्य आरोपी फरहान को शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ जैसी एक घटना में गोली लग गई। जानकारी के अनुसार, फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश की, इसी दौरान चली गोली उसके पैर में जा लगी। घायल फरहान को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उस पर अब हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया है।

गाड़ी रुकवाई, पेशाब का बहाना बनाया और फिर…

यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव के पास हुई। अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस को आरोपी फरहान की एक अन्य फरार साथी अबरार को पकड़ने के लिए रिमांड पर लेकर निकली थी। फरहान ने दावा किया कि अबरार सीहोर के बिलकिस गंज इलाके में छिपा है। इसी सिलसिले में एसआई विजय बामने समेत 5 पुलिसकर्मियों की टीम उसे लेकर निकली थी।

रास्ते में सरवर गांव के पास फरहान ने पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही वह एसआई के साथ नीचे उतरा, उसने अचानक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। इस दौरान छीना-झपटी हुई और गोली चल गई जो फरहान के पैर में जा लगी।

क्रूरता की हदें पार कर चुका है आरोपी फरहान

फरहान वही आरोपी है जो भोपाल के एक निजी कॉलेज से एमबीए कर रहा था और पहले यहीं से बीबीए कर चुका है। हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो बनाने का ये मामला कुछ दिन पहले उजागर हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि फरहान ने कॉलेज की ही तीन लड़कियों से एक साथ रेप किया, उनके वीडियो बनाए और उन्हें बेरहमी से पीटा।

एक वीडियो में वह इंदौर की एक पीड़िता को सिगरेट से जलाता नजर आ रहा है। पुलिस को मिले मोबाइल डेटा में फरहान ने इन वीभत्स वीडियो को एक अलग फोल्डर में सेव कर रखा था।

नशे का आदी, प्यार का बहाना और कोई पछतावा नहीं

पूछताछ में फरहान ने बताया कि वह गांजे और शराब का आदी है। उसने पीड़िताओं को नशा करने के लिए मजबूर किया। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उल्टा वह पुलिस को गुमराह करने के लिए कहता रहा कि वह इंदौर की पीड़िता से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था।

फिलहाल क्या स्थिति है?

फरहान हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने अब उस पर धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस फरहान के बाकी साथियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

Latest articles

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

More like this

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...