देशद्रोह के आरोप में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान से रिश्ते के खुलासे ने मचाया बवाल

देशद्रोह के आरोप में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान से रिश्ते के खुलासे ने मचाया बवाल

नई दिल्ली/ सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बटोरने वाली हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब एक ऐसे संगीन आरोप में घिर चुकी हैं, जिससे पूरा देश हैरान है। देश से गद्दारी के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक अधिकारी के संपर्क में थीं और उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारियां दी हैं।

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है और उनका परिवार न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड में रहता है। सोशल मीडिया पर वह ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह देश-विदेश की यात्राओं से जुड़े वीडियो साझा करती थीं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस

ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पर मिलियनों में व्यूज आते थे और वह युवाओं में खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकी थीं। लेकिन अब उनकी लोकप्रियता देश के साथ कथित विश्वासघात की वजह से सवालों के घेरे में आ गई है।

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में ज्योति को पाकिस्तान का वीजा मिला और वह वहां यात्रा पर गईं। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक अधिकारी दानिश से हुई। शुरुआती बातचीत के बाद दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए, जिसके चलते ज्योति कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आ गईं।

आईबी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्योति ने देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं। इन जानकारियों में सीमावर्ती इलाकों से संबंधित विवरण और प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं शामिल थीं। यह सब एक सुनियोजित जाल का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें ज्योति को सोशल मीडिया के जरिए प्रभावित कर फंसाया गया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

आईबी की सतर्कता और निगरानी के चलते ज्योति की गतिविधियों पर नजर रखी गई और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके सभी डिजिटल उपकरणों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं।

क्या सोशल मीडिया बन रहा है जासूसी का जरिया?

यह मामला एक बार फिर इस सवाल को जन्म देता है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लोकप्रियता और विदेश यात्रा किस हद तक देश की सुरक्षा पर खतरा बन सकती है? ज्योति का केस सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नया उदाहरण बन सकता है कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर दुश्मन देश युवाओं को अपने जाल में फंसा सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top