Sunday, December 21, 2025

18 साल के बाद राहु केतु बदल रहे अपना स्थान, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Published on

18 साल के बाद राहु केतु बदल रहे अपना स्थान, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

बड़े लंबे समय के इंतजारके बाद कल राहु और केतु का राशि परिवर्तन होनेवाला है, इस राशि परिवर्तन का सबसे पहले प्रभाव तो यह होगा कि राहु और शनि की युति जो की मीन राशि में बनी हुई है वह समाप्त हो जाएगी, हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि संघर्षशील समय समाप्त हुआ , ग्रह परिवर्तनशील रहते हैं , बुरे ग्रहों का आपस में मिलना बुरे समय को आकर्षित करता है और ऐसा समय समय पर होता रहता है और उसकी परिणिति आम जनता की सुख में कमी होती है।

लगभग 18 वर्ष के बाद राहु अपनी ही स्वयं की कुंभ राशि में जाने वाला है, कुंभ राशि के पास दोहरा स्वामित्व है शनि और राहु दोनों उसके स्वामी माने गए हैं, अतः राहु स्वयं अपनी ही राशि में आने वाला है, राहु का संबंध सिर्फ नकारात्मकता से ही नहीं तकनीक और विज्ञान से भी है, आने वाले समय में तकनीकी क्षेत्र में और तकनीक से जुड़े लोगों के जीवन में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है, iPhone का लॉन्च भी उस समय हुआ है जब राहु कुंभ राशि में भ्रमणरत था, उम्मीद की जा सकती है आने वाले दिनों में तकनीकी क्षेत्र में कोई बहुत बड़े बदलाव आए जो मानव जीवन को बहुत प्रभावित करें जिस तरह से आईफोन, व्हाट्सएप ,फेसबुक इत्यादि ने जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है।

पिछली बार राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में 11 oct 2006 – 29 Apr 2008 के दरमियान था, आप लोगों को इसके प्रभाव कैसे रहे यह स्वयं आकलन कर सकते हैं। किसी भी ग्रह का प्रभाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह आपकी कुंडली में किस प्रकार से बैठा है और आपके घर की वह दिशा जो उससे जुड़ी हुई है वास्तु अनुरूप किस प्रकार की है , उदाहरण के लिए जिन लोगों के घरों में दक्षिण पश्चिम दिशा संतुलित अवस्था में होती है उन लोगों को राहु बहुत अच्छे फल देता है अन्यथा राहु जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव देता है।

किस राशि पर राहु केतु के राज्य के परिवर्तन के क्या प्रभावहोंगे :-

मेष – लाभ के अवसर, नए लोगों से मुलाकात, अचानक धन प्राप्ति के योग।
वृषभ – घर परिवार में चिंता परंतु व्यावसायिक क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक बदलाव।
मिथुन – लंबी यात्राओं के योग, सफलता प्राप्ति हेतु अधिक मेहनत करनी होगी, सोच समझ कर निर्णय ले।
कर्क – खर्च की अधिकता हो सकती है , रुके धन की प्राप्ति सम्भव, समय औसत।
सिंह – नए लोगों से मुलाकात के योग परंतु गलत निर्णय लेने की वजह से नुकसान संभव।
कन्या – संघर्ष में सफलता, शत्रुओं पर विजय और पराक्रम में वृद्धि।
तुला – व्यर्थ महत्वाकांक्षाओं से अपने आप को बचाए।
वृश्चिक – भूमि भवन संबंधी कार्य बनेंगे,व्यापार व्यवसाय में कुछ अवरोध।
धनु – पराक्रम में वृद्धि , यात्रा के अवसर, आध्यात्मिक लोगों से मुलाकात।
मकर – धन प्राप्ति की योग, कुटुंब परिवार की सहायता से लाभ, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ – व्यर्थ महत्वाकांक्षाओं से अपने आप को बचाएं, , निर्णय सोच समझकर के ले, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन – खर्च और नुकसान से बचे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

आने वाले १८ माह अवश्य ही बड़े बदलाव के वर्ष है, बड़े ग्रहण के राशि परिवर्तन सभी पर कुछ ना कुछ प्रभाव डालते ही हैं इसलिए किसी भी प्रकार के बड़े कदम सोच समझकर अनुभवी जनों से सलाह लेकर ही किए जाने चाहिए, उनके बुरे प्रभाव से बचने का एक सबसे आसान तरीका है जीवन शैली में सुधार, राहु और शनि जैसे ग्रह तो जीवन शैली और विचारधारा के आधार पर इसलिए संयम रखें , जीवन शैली संतुलित रखें और ईश्वर पर भरोसा रखें।

नोट- सम्पूर्ण जानकारी विभिन्न सोर्स से ली गयी है स्वविवेक से अपनाएं

Latest articles

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...

More like this

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...