प्रलय श्रीवास्तव ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुल गुरु को पुस्तक भेंट की
भोपाल। लेखक और पूर्व संयुक्त संचालक जनसंपर्क विभाग प्रलय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु (वॉइस चांसलर ) विजय मनोहर तिवारी को अपनी पहली पुस्तक “मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार” की प्रति भेंट की। प्रलय श्रीवास्तव लगभग 10 वर्ष चुनाव आयोग के अधीन मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत रहे हैं। उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की विशेषता के लिए भी जाना जाता है। प्रलय श्रीवास्तव ने अपनी पुस्तक में उल्लेखित विषयों के संबंध में श्री विजय मनोहर तिवारी को जानकारी दी । श्री विजय मनोहर तिवारी ने पुस्तक की सराहना करते हुए उसमें संदर्भित सामग्री, अनुभव व नवाचार पर आधारित लेख और निर्वाचन के इतिहास को उपयोगी बताया तथा पुस्तक की रचना के लिए प्रलय श्रीवास्तव को बधाई दी
उल्लेखनीय है कि विगत 28 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उईके ने भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी .रावत की उपस्थिति में इस