मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी पिता के माथे का सुकून, जैसीनगर में सजी खुशियों की बारात
सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से पिता की चिंताएं दूर हुई हैं, यह योजना पिता के माथे का पसीना पोछने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं शादी समारोह एक महात्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 635 से अधिक नव दंपतियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से मंगल परिणय सूत्र में बंधने के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्री हरिराम सिंह, श्री हरनाम सिंह, श्री बृजेंद्र सिंह, श्री साहब सिंह, श्री आकाश सिंह राजपूत, एसडीएम श्री रोहित वर्मा, सीईओ श्री राम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वर-वधू एवं उनके के परिजन मौजूद थे।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कन्याओं के विवाह कर बेटियों के पिता की चिंता दूर किया है उनके माथे का पसीना पोछने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि बेटियां अभिशाप हैं, किंतु हमारी बेटियां तब भी वरदान थीं और अब भी, और सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अब उनके जन्म से लेकर विवाह तक पूरा खर्च सरकार वहन करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं और लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना के माध्यम से इस कार्य को पूरा करने का कार्य करे हैं और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि आज का यह सामूहिक विवाह समारोह एक महापर्व, महात्यौहार की तरह है, जब इसमें मंत्री से लेकर अधिकारी तक हमारी बेटियों के विवाह में बाराती घराती बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां आज इतनी भाग्यवान हैं कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री एवं सभी अधिकारी उनके विवाह समारोह में उपस्थित होकर उनके नवदाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मंत्री राजपूत ने दो दिन में लगभग डेढ़ हजार बेटियों का विवाह कराया जिसका आज दूसर दिन है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर आज आयोजित हो रहे इस सामूहिक विवाह समारोह में मंत्री श्री राजपूत सपत्नीक शमिल हुए उन्होंने मांगलिक बुंदेली गीतों पर नृत्य भी किया।
सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों बहनों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। और आज मैं गौरवान्वित हूं कि 600 से अधिक बेटे-बेटियों की शादी में आने का और उन्हें आशीर्वाद देने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां एक बेटी का कन्यादान करने में पिता को पसीना आ जाता था वहीं आज सरकार के माध्यम से एक साथ इतनी बेटियों का कन्यादान करने का हम सब को सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के माध्यम से जहां सभी वर्गों की बेटियों का कन्यादान किया जा रहा है वहीं परिजनों की चिंताएं भी दूर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों की शादी में 49000 रुपए की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है जिससे कि वह अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें। उन्होंने सभी नवविवाहितों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री श्री राजपूत की धर्म पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे दो दिन में डेढ़ हजार बेटियों का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां माता-पिता अपनी एक बेटी का कन्यादान करने में चिंतित हुआ करते थे किंतु आज सरकार के माध्यम से मुझे इनका कन्यादान करने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी बहन-बेटियां पूर्ण सुरक्षित हैं और उनको आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने बुंदेली मांगलिक गीत की प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत के आमंत्रण पर बुंदेलखंड की गायिका कविता शर्मा के द्वारा बुंदेली मांगलिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में श्री प्रभु दयाल कुशवाहा, श्री राजू बडोनिया, श्री धीरज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम में बुंदेली व्यंजनों को परोसा गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजू बड़वानिया ने किया जबकि आभार एसडीएम श्री रोहित वर्मा ने माना।