पत्थर से कुचलकर की गई हत्या! देवरी बस स्टैंड के पीछे मिला था शव, बस क्लीनर निकला कातिल

पत्थर से कुचलकर की गई हत्या! देवरी बस स्टैंड के पीछे मिला था शव, बस क्लीनर निकला कातिल

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बस स्टैंड की मीट मार्केट के पीछे मिला 33 वर्षीय युवक का शव इलाके में सनसनी फैला गया था। लेकिन देवरी पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से अब इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश हो गया है।

मृतक की पहचान देवरी नगर निवासी कंछेदी गोंड पिता नंदलाल गौड़ के रूप में हुई है, जो पेशे से शटरिंग का काम करता था। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात की रात करीब 11 बजे कंछेदी की बस स्टैंड पर एक बस क्लीनर से कहासुनी हो गई थी। आरोपी की पहचान दमोह निवासी पूरन यादव के रूप में हुई है, जो उस रात शराब के नशे में था। झगड़े के दौरान पूरन ने कंछेदी को जमीन पर गिराया और उसके सिर पर पत्थर पटककर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। पूरन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हत्या आपसी विवाद और नशे की हालत में हुई। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top