होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

आबकारी विभाग की कार्यवाही  कच्ची शराब सहित 3000 किलो महुआ लहान किया जब्त 

आबकारी विभाग की कार्यवाही  कच्ची शराब सहित 3000 किलो महुआ लहान किया जब्त  सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

आबकारी विभाग की कार्यवाही  कच्ची शराब सहित 3000 किलो महुआ लहान किया जब्त 
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में एवं मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में वृत्त बंडा अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा ग्राम हीरापुर थाना शाहगढ़ में आकस्मिक दबिश दी जाकर 04 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची मदिरा व लगभग 3000 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद कर सैंपल निकालकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क)(च) के तहत 03 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, कुल जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 300800/- है . उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी, डी के सिंह , शैलेन्द्र सिंह , आब. आरक्षक प्रमोद दुबे, सतीश , राजवीर, विकास एवं संध्या कुलस्ते उपस्थित रहे |

[wps_visitor_counter]