बोलेरो और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग, चार लोग बाल-बाल बचे

बोलेरो और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग, चार लोग बाल-बाल बचे
कोपरा के पास मंगेला तिराहे पर देर रात हादसा, बोलेरो और बाइक जलकर राख

सागर। देवरी थाना क्षेत्र के देवरी-रहली मार्ग पर ग्राम कोपरा के पास मंगेला तिराहे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दोनों वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गए। गनीमत रही कि हादसे में बोलेरो और बाइक पर सवार सभी चार लोग समय रहते बाहर निकल गए और सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। इस दौरान बाइक से पेट्रोल लीक होने लगा और घर्षण से उठी चिंगारी ने आग पकड़ ली। आग लगते ही बोलेरो सवारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलकर बाइक सवार को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सूचना मिलते ही देवरी पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बोलेरो और बाइक पूरी तरह जल चुके थे।

देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक कारण पेट्रोल लीक और घर्षण से चिंगारी को माना जा रहा है, हालांकि पुलिस विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top