युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, 15 KM तक लगा लंबा जाम
देवरी (सागर)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में युवक की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को नेशनल हाईवे-44 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी और थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ चक्काजाम शाम 6 बजे तक जारी रहा, जिससे सागर-नरसिंहपुर मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान हजारों वाहन फंसे रहे और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय हल्लू यादव, निवासी ग्राम सलैया दुबे के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात सिमरिया गांव में गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद हल्लू जब घर पहुंचा तो गांव के ही फागू, मर्दन, गोलू, राजधर यादव और कविता ने उसे रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। सूचना पर केसली डायल 100 मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया।
अगली सुबह हल्लू अपनी मां चंद्रारानी के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और धमकाकर थाने से भगा दिया। बाद में तबीयत बिगड़ने पर हल्लू को पहले देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसकी मौत हो गई।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर महाराजपुर थाना पहुंचे और दोपहर में हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हंगामा करते रहे। मौके पर देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया और बाद में रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शाम 6 बजे के करीब जाम खुलवाया।
मृतक के भाई खेमलाल यादव ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हत्या है और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। मामले में एसडीओपी ने कहा कि जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।