बाजार में व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने जाँच शुरू की
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले राधा टाकीज तिराहा के पास सोमवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे एक दुकान के सामने मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली थी कि राधा तिराहे के पास एक अधेड़ का शव दुकान के सामने पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। उस समय मृतक की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिसमें पुलिस को पता चला कि मृतक करीब 25-30 साल से क्षेत्र में भीक मांगकर पेट पाल रहा था। जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ निवासी रमेश पिता भगवान दास उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बताया कि मृतक दिनभर भीख मांगता था और रात में ईगल वालों की दुकान के सामने सो जाता था, साथ ही मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर में चोट के निशान है। जिससे पुलिस मृतक के शव का पीएम करवाने के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।