फर्जी इंस्टा आईडी बना कर अश्लील फोटो से धमकी, ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया
सागर। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी ब्लैकमेर का मामला सामने आया हैं।
युवती ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जिस युवक की युवती के साथ फोटो लगाई, उसने भी थाने पहुंचकर शिकायत की है, मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती (22) की फोटो एडिट कर युवक के साथ अश्लील बनाई गईं। इसी फोटो को लगाकर आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। आरोपी ने मैसेज करके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
आरोपी युवक और युवती को धमकाकर 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। मामला सामने आते ही विनायका क्षेत्र में रहने वाले युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। जिस पर साइबर शाखा ने जांच शुरू की। जांच में साक्ष्य जुटाए हैं।
परिवार के लोगों को भी धमका रहा था आरोपी थाने शिकायत करने पहुंचे युवक ने बताया कि सागर शहर के एक जनप्रतिनिधि की बेटी के साथ मेरी आपत्तिजनक फोटो बनाई गई है। आरोपी मुझे मैसेज में बैंक अकाउंट नंबर भी भेज रहा था। वह धमका रहा था कि उक्त अकाउंट में एक लाख रुपए तीन घंटे में ट्रांसफर कर दो। वरना फोटो वायरल कर दूंगा। वह मेरे परिवार के लोगों को भी धमका रहा था। मामला सामने आते ही छानबीन की तो पता चला कि कोई सौरभ नाम का युवक यह सबकुछ कर रहा है। जिसके बाद पुलिस में शिकायत की।
मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो लगाकर पैसों की मांग किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले के अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रहे हैं।
विधायक के साथ शिकायतकर्ता की पत्नी की फोटो लगाई
एक और मामला कैंट थाना क्षेत्र में आया है। युवक ने थाने में शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर सागर जिले के एक विधायक के साथ मेरी पत्नी की फोटो लगाई गई है। जिस पर अश्लील कमेंट किए गए हैं। साथ ही आरोपी ने इस्टाग्राम पर मैसेज करके 1.90 लाख रुपए की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।