होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

योजनाओं का लाभ दिलाने 80 महिलाओं से दस्तावेज पासबुक लिए, पुलिस में शिकायत

योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लिए महिलाओं से दस्तावेज महिलाओं ने दस्तावेजों का दुरूप्योग करने का आरोप लगाते हुए एसपी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लिए महिलाओं से दस्तावेज

महिलाओं ने दस्तावेजों का दुरूप्योग करने का आरोप लगाते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन

RNVLive

सागर। पुलिस अधीक्षक के नाम थाना गोपालगंज क्षेत्र में आने वाले श्रीराम कालोनी निवासी एक महिला ने बुधवार को एक आवेदन दिया। जिसमें उसने बताया कि एक महिला और उसके साथी ने महिला बाल विकास का कर्मचारी और पुलिस आरक्षक बनकर उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का नाम पर उससे और उसकी परिचितों से दस्तावेज ले लिए है। दस्तावेजों का उनके द्वारा दुरूप्योग हो सकता है।

RNVLive

आवेदन में श्रीराम कालोनी निवासी महिला ने बताया कि अनावेदिका अंजली कर्मी माह जनवरी में उसके मकान में किराए से रहने के लिए आई थी। उस समय उसने अपने आप को महिला बाल विकास का कर्मचारी बताया था। मकान किराए पर देते समय आवेदिका ने उससे आधार कार्ड की छायाप्रति की मांगा था। जिसपर उसने यह कहा था कि आधार कार्ड गांव पर है। गांव से लाकर आपके पास जमा कर दूंगी। इस दौरान अनावेदिका अंजली कर्मी आवेदिका एवं आवेदिका के परिवार को विश्वास में ले लिया एवं पारीवारिक सम्बन्ध बना लिए तथा उसने आवेदिका को लगभग 3 माह से मकान का किराया नहीं दिया। साथ ही अनावेदक विशाल कुर्मी उर्फ विशाल प्रजापति को अपना पति बताया तथा यह बताया कि वह पुलिस विभाग में है तथा शाहगढ़ थाने में पदस्थ है। इस दौरान अंजली ने आवेदिका एवं आवेदिका के परिवार को महिला बाल विकास विभाग से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिस कारण आवेदिका उसकी की बातों में आ गई। उसके दौरान आवेदिका से उसने यह कहा कि आर्थिक सांख्यकी योजना के अन्तर्गत आपका पंजियन करा देंगे जिसमें आपको काफी लाभ होगा। जिसके लिए उसने मुझसे दस्तावेजों की सूची लिखकर दी। सूची के अनुसार उसने मुझसे समग्र आई डी, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, शपथपत्र तथा अंकसूची की छायाप्रति मार्च 2025 में लेली। आवेदिका से प्राप्त कर ली। दस्तावेजों में आवेदिका के पति के दस्तावेज सम्मलित हैं। इस दौरान अनावेदिका ने आवेदिका के लगभग 80 परिचितों से अप्रेल 2025 में दस्तावेज प्राप्त कर लिए। जब हम लोगों द्वारा उससे पजियन सम्बन्धी पावती की मांग की गई तो उसने गालियां देते हुए लड़ने झगड़ने पर आमादा हो गई तथा धमकी दी कि मेरे पति पुलिस में हैं। तुम सब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज देंगे। जिसके बाद हमने उसके बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ है कि उसने अवैध रूप से लाभ प्राप्त किये जाने के लिए आवेदिका एवं आवेदिका के परिचितों के दस्तावेजों का दुरूप्योग किया है। उनके द्वारा मेरे एवं मेरे परिचितों से षडयन्त्रपूर्वक धोखाधड़ी कर उक्त कृत्य किया है जो कि एक आपराधिक कृत्य है।

Total Visitors

6190577