मकरोनिया में जल कर भरने सुविधा केंद्र खुला, फूलमाला से हो रहा सम्मान

निगम आयुक्त के निर्देश पर मकरोनियॉं क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जलकर की बकाया राशि जमा करने हेतु  उपभोक्ता सुविधा केन्द्र का  हुआ शुभारंभ:ः-

’नगर निगम की टीम ने जलकर जमा करने वाले उपभोक्ताओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया’

सागर।  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्शनुसार मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं को जलकर की बकाया राशि को  आसानी से जमा करने  हेतु मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय के पास पानी की टंकी परिसर में 15 अप्रैल को उपभोक्ता सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। सुविधा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर जलकर की बकाया राशि जमा करने वाले प्रथम उपभोक्ता श्री रमेश चंद जैन का स्वागत उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी , मनोज चौबे, हरेंद्र खटीक ने पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर किया।  नगर निगम द्वारा मकरोनिया में जलकर सुविधा केन्द्र का शुभारंभ होने पर नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुविधा केन्द्र प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा।
’उपभोक्ताओं के लिए बैठने, शीतल जल एवं टोकन व्यवस्था की’- निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार मकरोनिया क्षेत्र के जलकर की राशि जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को सुविधा केंद्र में  आसानी से जलकर राशि जमा करने के लिए टोकन व्यवस्था, शीतल जल एवं बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है ।


’निगमायुक्त ने जलकर उपभोक्ताओं से बकाया जलकर राशि जमा करने की अपील की’- निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने मकरोनिया क्षेत्र के जलकर के सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बकाया जलकर की राशि जमा कर सहयोग प्रदान करें ।
’जलकर की एक वर्ष की एकमुश्त अग्रिम राशि जमा करने पर 30 अप्रैल तक मिलेगी एक माह के जलकर की छूट’, ’30 अप्रैल के बाद प्रारंभ होगी कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई’- नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 की जलकर की एकमुश्त अग्रिम राशि  30 अप्रैल तक जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 01 माह के जलकर राशि की छूट प्रदान  की जा रही है। 30 अप्रैल के पश्चात् जलकर की बकाया राशि जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।  सुविधा केन्द्र शुभारंभ अवसर पर जलप्रदाय विभाग के प्रदीप अग्निहोत्री, संजय यादव, दिनेश दुबे, नीरज यादव, प्रद्युम्न मिश्रा उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top