वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जावे जिला क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन

वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जावे
जिला क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन

सागर: जिला क्षत्रिय समाज के संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा के नेतृत्व में आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को क्षत्रिय समाज द्वारा माननीय नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राष्ट्र के गौरव वीर शिवाजी महाराणा प्रताप की जयंती 29 मई को है, जिसके पूर्व आई.जी.बंगला के सामने वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाये। जिस पर नगर विधायक सहित नगर निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त ने तत्परता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 28 मार्च को सागर प्रवास पर पधारे मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी से भी क्षत्रिय समाज द्वारा उक्त संबंध में चर्चा की गई थी जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा भी सहमति व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही थी।

ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से नर्वदा सिंह ठाकुर पूर्व जिला सदस्य, गोविंद सिंह राजपूत मालथौन पूर्व जनपद अध्यक्ष, बृजेन्द्र सिंह जनपद अध्यक्ष जैसीनगर, संतोष सिंह नयाखेड़ा वरिष्ठ समाजसेवी, हरिराम सिंह कैथोरा कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज, धीरज सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, डी.एस.राजपूत मासाब वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी, सुधीर भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष केसली, हरनाम सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, वीटू राजपूत बीना, एड.गोविंद सिंह ठाकुर किर्रावदा, विनेक सिंह बीना वरिष्ठ भाजपा नेता, अभिजीत सिंह सरपंच सानौधा, राजा सिंह खमरा, अमर सिंह भैंसा पूर्व जनपद सदस्य, रघुराज सिंह सीहोरा पूर्व सरपंच, साहब सिंह सेमरा अध्यक्ष अंत्योदय समिति जनपद जैसीनगर, सुरेन्द्र सिंह राजपूत क्षीर सरपंच रहली, भरत सिंह भापेल पूर्व जनपद सदस्य, शुभम सिंह युवा भाजपा नेता, बुंदेल सिंह सरपंच बंसिया, बाबूसिंह राजपूत समाजसेवी, रामराज सिंह ठाकुर सहित प्रमुख समाजसेवी क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top