पंचायत में पानी रोकने के लिए अभियान प्रारंभ करें, छोटे नदी नालों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करें

पंचायत में पानी रोकने के लिए अभियान प्रारंभ करें, छोटे नदी नालों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करें
पंचायत को सबसे स्वच्छ समृद्ध सर्व सुविधा युक्त पंचायत बनाएं – कलेक्टर संदीप जी आर
सरपंचों ने बेबाकी से कलेक्टर से किया संवाद
ग्रामीण विकास योजनाओं, जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल जल पेयजल योजनाओं की समीक्षा एवं सरपंच से संवाद कार्यक्रम संपन्न
सागर। पंचायत में पानी रोकने के लिए अभियान प्रारंभ करें एवं छोटे नदी नालों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करें साथ ही पंचायत को सबसे स्वच्छ समृद्ध सर्व सुविधा युक्त पंचायत बनाने के लिए सभी ग्राम सरपंच कार्य करें। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ग्रामीण विकास योजनाओं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल जल ,पेयजल योजनाओं की समीक्षा एवं सरपंच से संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त ग्राम पंचायत के सरपंचों सी अपील की है कि अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, समृद्ध एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए कार्य करें और ग्राम वासियों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपनी ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पानी संकट दूर करने के लिए पानी रोकने के लिए अभियान प्रारंभ करें और यह अभियान के माध्यम से छोटे नदी नाले को पुनर्जीवित कार्य योजना बनाकर शुरू करें इस योजना के माध्यम से पानी रोकने में सहायता होगी और जल संकट भी दूर होगा।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त सरपंच से कहा कि आप अपने-अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें जिसमें शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी ग्राम वासियों को संपर्क ग्रुप में ऐड करें इस संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी जन जन तक आसानी से पहुंच सकेगी।
कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने कहा कि इसी प्रकार कचरा प्रबंधन करने के लिए सभी ग्राम पंचायत में एक-एक इंसुलेटर लगे जिससे कि कचरे का उचित प्रबंध हो सकेगा उन्होंने कहा कि किसी प्रकार ग्राम में जन जागरूकता अभियान भी चलाएं।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों की भवनों का सही देखभाल करें इन आंगनवाड़ी केंद्रों में ग्राम का भविष्य तैयार होता है उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दस दस मुनगा के पौधों का रोपण करें जिससे कि उनको पोषण युक्त भोजन प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर तैयार करें एक आंगनबाड़ी केंद्र में अधिकतम साढ़े तीन माह का समय लगना चाहिए इस समय सीमा में गुणवत्ता युक्त निर्माण कराए । उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टर सिस्टम तैयार करें जिससे कि पानी रोकने में सहायता होगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा की उपयोग के लिए कार्य योजना तैयार करें और प्रस्ताव भेजें जिससे कि सभी शासकीय भवनों में सोलर पैनल के माध्यम से बिजली प्राप्त की जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में पांच पांच एकड़ जमीन सुरक्षित करें और उस जमीन पर फ्रूट फॉरेस्ट के तहत फलदार पौधा रोपण करें जिससे कि पौधारोपण के साथ-साथ फल भी प्राप्त हो सकेंगे और इन की जिम्मेदारी स्थानीय स्व सहायता समूह को दें जिससे कि समूह की महिला प्रतिनिधि आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
 सभी ग्राम पंचायत में समय-समय पर ग्राम सभाओं का अभी आयोजन करें और इन ग्राम सभा में शासन की योजनाओं की जानकारी सरपंच, सचिव, सहायक सचिव ग्रामवासियों को प्रदान करें। सभी ग्राम वासियों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, बैंक अकाउंट अपडेट, राशन पर्ची आधार, समग्र आईडी की ई केवाईसी अवश्य करें जिससे कि उनको इसका लाभ हमेशा मिल सके। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी कराए। उन्होंने सरपंच सहित इंजीनियरों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली नालियों को ज्यादा गहरी ना बनाएं और नाली का निर्माण इस प्रकार करें कि उसमें पानी का जमाव न हो और उसकी बहाव बराबर रहे।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने सरपंचों से संवाद भी किया संवाद के समय ग्राम सरपंचों ने अपनी अपनी समस्याएं एवं पंचायत में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। संवाद कार्यक्रम में ग्राम सरपंच मुंहली ,भैंसा, काचरी , साइ खेड़ा, बड़कुआ, गुरिया ,बंसिया, बिलैया के सरपंचों बड़ी बेबाकी से संवाद किया।
 साइखेड़ा की सरपंच कल्लो आदिवासी ने कहा कि आप हमारी पंचायत में अवश्य आए। बड़कुआ सरपंच श्री भूपेंद्र सिंह एवं बिलैया सरपंच श्री अजब सिंह ठाकुर ने ग्राम में पानी रोकने के लिए जो कार्य किया जा रहे हैं उसके संबंध में विस्तार से बताया। ग्राम सरपंच मुहली ने भी उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त ग्राम पंचायत सरपंचों से कहा कि आप की जो भी समस्या है उसे आप लगातार हमसे संपर्क में रहकर या जिला पंचायत सीईओ या जनपद पंचायत सीईओ को अपनी समस्याओं को अवगत कराए आपकी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा और इस प्रकार का संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top