होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर को मिली एक और नई ट्रेन, दुर्ग-लालकुआं रेल सेवा 1 मई से शुरू

सागर को मिली एक और नई ट्रेन, दुर्ग-लालकुआं रेल सेवा 1 मई से शुरू सागर। लोकसभा के लोगों के लिए सांसद डॉ. ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर को मिली एक और नई ट्रेन, दुर्ग-लालकुआं रेल सेवा 1 मई से शुरू

सागर। लोकसभा के लोगों के लिए सांसद डॉ. लता वानखेड़े जी की मेहनत रंग लाई है। सागर स्मार्ट सिटी, डिविजनल मुख्यालय और छत्तीसगढ़ से और नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह – सागर से जाता है , रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में मंत्री को सभी पहलू पर प्रस्तुतीकरण दिया उसके उपरांत दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन 1 मई 2025 प्रत्येक गुरुवार को अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो सागर लोकसभा के निवासियों के लिए एक शानदार तोहफा है।

RNVLive

सागर स्टेशन (SGO) से यह ट्रेन रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU), जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समयसारणी सागर से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।

इस नई रेल सेवा से सागर के लोग रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी सागर को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी।

RNVLive

डॉ. लता वानखेड़े की कोशिशों ने सागर लोकसभा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी। सागर लोकसभा के लिए यह गर्व का क्षण है, जो नई संभावनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

 

Total Visitors

6189641