गांव-गांव में पानी रोको अभियान प्रारंभ करें __ सांसद लता वानखेड़े
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा की गई शुरुआत
सागर। गांव-गांव में पानी रोको अभियान प्रारंभ करें । उक्त विचार सांसद श्रीमती लता वानखेड़े सहित अन्य अतिथियों के द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा की औपचारिक शुरुआत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत पानी रोकने एवं साफ-सफाई की शपथ भी ली गई।
सांसद लता वानखेड़े, सांसद राहुल सिंह, विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक के वी सहित और अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा की औपचारिक शुरुआत की और कलश का पानी दूसरे कलश में डालकर इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया साथ में शपथ भी दिलाई गई।
सांसद लता वानखेड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी गांव में पानी रोकने सहित स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत छोटी नदी नाली बावड़ियों को पुनर्जीवित करने का कार्य भी किया जा रहा है।