इस्कॉन वह संस्थान है जिसने दुनिया में राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति को फैलाया – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
सागर जिले में आज आध्यात्म की संस्कृति का सूर्योदय हो रहा है – मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने इस्कॉन के सहयोग से लगभग 50 करोड़ की लागत से सागर में बन रहे इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी
सागर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस्कॉन वह संस्थान है। जिसने विश्व में भगवान राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति की कथा को फैलाया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में मांस, मदिरा, धूम्रपान की प्रवृत्ति से निजात पाना कभी बहुत कठिन समझा जाता था। लेकिन इस्कॉन ने विदेशों में भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को फैलाकर इस असंभव कार्य को संभव कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन द्वारा आज सागर में इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की आप सभी को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड भगवान गोपाल कृष्ण के आदर्शों पर समर्पित रहा है। आज यहां इस्कॉन मंदिर के निर्माण से नए संकल्प की प्रतिपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सागर जिले के ग्राम मेनपानी में इस्कॉन मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले श्री विवेक यादव और उनके परिजनों को अपनी बहुमूल्य भूमि भगवान कृष्ण को समर्पित करने के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सागर जिले के ग्राम पंचायत मेनपानी में इस्कॉन इंटरनेशनल द्वारा मंदिर लगभग 50 करोड़ रू. की लागत से बनने वाले इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप सभी जानते है कि इस्कॉन इंटरनेशनल ने भगवान कृष्ण के विचारों एवं आदर्शों को देश में और विदेशों में जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के मुखार्जन से निकले हुए एक-एक वचन जिनको 18 अध्याय के माध्यम से संग्रहित किया गया है, जिसे हम भगवत गीता कहते है। इन्हें जनमानस तक पहुंचाने में इस्कॉन इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर जिले में आज सनातन संस्कृति के सूर्य का उदय हो रहा है। बुंदेलखंड महावीरों की धरती है। ऐसे में भगवान राम और श्री कृष्ण के जीवन का प्रसंग का अदभुत समन्वय बनेगा। उसके नीर में हम गोता लगाएगंे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी को इस्कॉन इंटरनेशनल मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास की बधाई देता हूं।
इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि आज नरयावली विधानसभा धार्मिक विधानसभा बन रही है, जब इस विधानसभा में न केवल इस्कॉन मंदिर बल्कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर, परशुराम मंदिर सहित अन्य बड़े-बड़े मंदिर आकार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेनपानी की इस पवित्र धरती पर जब यह मंदिर आकार लेगा तब यहां का स्वरूप अलग ही दिखाई देगा और यहां पर्यटन के साथ-साथ धर्म के क्षेत्र में विकास होगा। समारोह को इस्कॉन इंटरनेशनल के जोनल सेकेक्टरी श्री परम पूज्य महामना प्रभुजी ने भी संबोधित किया।
समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 50 करोड रू. की लागत से सागर जिले के मेनपानी की पहाड़ियों में बनने वाले भव्य इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सर्वजीत सिंह, श्री पृथ्वी सिंह, श्री श्याम नेमा, श्री विनय मिश्रा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, इस्कॉन मंदिर से श्री ऋषि के स्वामी जी, श्री कृष्ण दास जी, श्री कृष्ण अर्जुन प्रभु जी, उज्जैन से आए राजेंद्र कृष्ण चंद्र दास जी, डॉ एन एस मौर्य मंदिर के लिए दान देने वाले श्री विवेक यादव जबलपुर एवं श्री अभिषेक यादव सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में इस्कॉन मंदिर के अनुयाई मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश पटेल ने किया एवं आभार मंदिर प्रमुख श्री कृष्ण अर्चन दास प्रभु जी ने माना।