धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले को लेकर जैन समाज ने मोती नगर थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
सागर। जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर मंगलवार शाम 5:00 बजे मोती नगर थाना पहुंचकर मोतीनगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप आचार्य श्री विद्या समय प्रभावना संघ में कुछ लोगों द्वारा पूज्य गुरुवर, मुनि संघ एवं संपूर्ण समाज के प्रति आपत्तिजनक, भ्रामक टिप्पणी की गई है जिस पर कार्यवाही की मांग की है।
जैन समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व में एक फर्जी पत्र प्रकरण के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा उस,मामले को शून्य घोषित कर समाप्त कर दिया था इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व उक्त निरस्त प्रकरण का सहारा लेकर आज भी सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ पोस्ट प्रसारित कर रहे हैं जिससे समाज में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है और सामाजिक शांति को गंभीर रूप से खतरे में डाला जा रहा है। जैन समाज ने आपत्तिजनक भ्रामक टीका टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट भी थाना प्रभारी को प्रमाण के तौर पर दिए हैं। और उक्त मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है