MP: उचित मूल्य दुकान संचालक से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मांगी 20 हजार रु की रिश्वत, सागर लोकायुक्त ने तीन आरोपी बनाए

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर की ट्रेप कार्यवाही

टीकमगढ़। आवेदक- विजय सिंह ठाकुर ग्राम पिपरा मडोरी तहसील खरगापुर जिला टीकमगढ़

आरोपी – ( 1 )पंकज करोरिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ एवं
(2) धर्मेन्द्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर,सहयोगी
(3) हनी साहू,पर्सनल वाहन चालक,सहयोगी

घटनास्थल – अनावेदक का किराये का मकान सुभाषपुरम कॉलोनी टीकमगढ़, जिला टीकमगढ़

रिश्वत राशि -10000/- रुपये।

विवरण -आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर को शिकायत की थी वो शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालक है ,उसकी शासकीय उचित मूल्य की दुकान की मशीन की जीरोइंग करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ पंकज करोरिया द्वारा 20000/-रुपये की मांग की जा रही है । सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 09/04/25 को निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप दल का गठन किया गया । आज आरोपी पंकज करोरिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ अपने सहयोगियों धर्मेन्द्र सिंह एवं हनी साहू के माध्यम से आवेदक से पहली किश्त के रूप में 10,000/- रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

आवेदक से रिश्वत राशि लेने के अवैध कार्य में धर्मेन्द्र सिंह एवं हनी साहू ने ,पंकज करोरिया का सहयोग किया है अत : इन दोनों को प्रकरण में सह आरोपी बनाया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

ट्रेपकर्ता अधिकारी:-निरीक्षक रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top