सागर में झील किनारे गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालुजन

प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती में नागरिकों में देखने मिल रहा है विशेष उत्साह

चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने गंगा आरती के आयोजन में शामिल हो रहे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन

सागर।  नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से अगस्त माह से प्रत्येक सोमवार को लगातार की जा रही गंगा आरती में बड़ी संख्या में नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है,। गंगा आरती के पूर्व शाम से ही श्रद्धालुजन चकरा घाट पर गंगा आरती की प्रतीक्षा करते हैं और आरती प्रारंभ होने से संपन्न होने तक भक्तिभाव के साथ धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं तथा प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा नागरिकगण झील एवं शहर की स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

पूजन उपरांत सामग्री को निर्मल कुंड में डालने की अपील- गंगा आरती के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील की गई कि चकराघाट स्थित सभी मंदिरों में पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली फूल-मालाएं,हवन सामग्री आदि को तालाब में न डालें,उस सामग्री को डालने के लिए चकराघाट पर निर्मल कुंड बनाए गए हैं उनमें ही डाले और ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें।
नागरिक- प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती में मुख्य यजमान बन सकते हैं नागरिकजन-
गंगा आरती में शहर के जो भी सम्माननीय नागरिकजन यजमान बनना चाहते हैं वे आरती के आधा घंटा पहले आरती स्थल पर संपर्क कर मुख्य यजमान बन सकते हैं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top