सागर पुलिस द्वारा अभिनव पहल, एक दिवसीय आपदा राहत प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन

सागर पुलिस द्वारा अभिनव एक दिवसीय आपदा राहत प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दिनांक 29 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन सागर स्थित सामुदायिक भवन में एक दिवसीय आपदा राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जिले में आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित करना रहा।

प्रशिक्षण शिविर में जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, स्काउट गाइड तथा ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को बाढ़, जलभराव, अग्निकांड जैसी आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय, प्राथमिक चिकित्सा, फायर फाइटिंग तकनीक एवं आपदा के समय टीम समन्वय पर विशेष बल दिया गया।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी साझा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से— संतोष शर्मा, सेनानी, जिला होमगार्ड सागर अरुण कुमार सिंह, फायर ऑफिसर, एसव्हीएन विश्वविद्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग

एसडीईआरएफ दल, जिला होमगार्ड सागर

ने प्रशिक्षण दिया। विशेषज्ञों ने आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त उपकरणों का डेमो देकर उनकी कार्यप्रणाली समझाई तथा कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री नितेश वाईकर, सूबेदार श्री धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर सहित पुलिस लाइन सागर के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह शिविर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जिले को अधिक सशक्त, संगठित एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top