होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

इंदौर, जबलपुर, भोपाल में ईडी की रेड : 71 करोड़ रुपए के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले का मामला

इंदौर, जबलपुर, भोपाल में ईडी की रेड : 71 करोड़ रुपए के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले का मामला मध्यप्रदेश। शराब कारोबारी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

इंदौर, जबलपुर, भोपाल में ईडी की रेड : 71 करोड़ रुपए के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले का मामला

मध्यप्रदेश। शराब कारोबारी अफसरों के यहां ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी इंदौर, जबलपुर और भोपाल में जारी है। बताया जा रहा है कि, 71 करोड़ के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले में ईडी टीम आबकारी अफसरों के यहां जांच के लिए पहुंची है।

RNVLive

आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले मामले की जांच के लिए ईडी की 18 टीमों ने मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों में एक – साथ छापेमारी की है। सोमवार तड़के ईडी की टीम जांच के लिए पहुंची है। कड़ी सुरक्षा के बीच आबकारी अफसरों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

क्या है मामला :

RNVLive

दरअसल, आबकारी अधिकारियों और शराब कारोबारियों के गठजोड़ से फर्जी चालान के जरिए घोटाला किया गया था। इस मामले की शिकायत राजेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा की गई थी। शिकायत मिलने पर ईडी ने एफआईआर दर्ज करके आबकारी आयुक्त से जानकारी मांगी थी। आबकारी आयुक्त के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं हुई थी और बाद में दोबारा पांच बिंदुओं पर जवाब मांगे गए थे।

Total Visitors

6190774