पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: पत्नी पल्लवी गिरफ्तार, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: पत्नी पल्लवी गिरफ्तार, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम कदम उठाते हुए सोमवार को उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई दिवंगत डीजीपी के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर की गई।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने पल्लवी और उनकी बेटी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सोमवार को पल्लवी (64) को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। मामले की जांच अब बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी गई है।

जब पुलिस पल्लवी को घटनास्थल पर लेकर गई तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ‘घरेलू हिंसा’ से परेशान होकर यह कदम उठाया।

हत्या की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या से पहले दंपती के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद पल्लवी ने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और चाकू से उन पर कई बार वार किया। प्रकाश जलन की वजह से भागने लगे, लेकिन पल्लवी ने तब तक हमला जारी रखा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद पल्लवी ने कथित तौर पर एक दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा, “मैंने राक्षस को मार दिया है।”

बेटे ने लगाया हत्या की धमकी देने का आरोप

कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी मां पल्लवी पिछले कुछ दिनों से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। इन धमकियों के कारण पूर्व डीजीपी कुछ दिन अपनी बहन के घर रहने चले गए थे।

शिकायत में कार्तिकेश ने बताया कि दो दिन पहले उनकी छोटी बहन कृति उन्हें घर वापस ले आई थीं, जबकि वे लौटना नहीं चाहते थे। रविवार शाम को कार्तिकेश को पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके पिता सीढ़ियों के नीचे मृत अवस्था में मिले हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां और बहन अक्सर पिता से झगड़ती थीं और उन्हें संदेह है कि ये दोनों ही हत्या में शामिल हैं।

मानसिक बीमारी और संपत्ति विवाद का भी एंगल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पल्लवी स्कीजोफ्रीनिया जैसी मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं और दवाइयों पर निर्भर हैं। पुलिस इस पहलू के साथ-साथ बेटी की भूमिका और संपत्ति विवाद की जांच भी कर रही है। बताया गया है कि दांदेली की एक जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

कुछ महीने पहले पल्लवी ने एचएसआर लेआउट थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने थाने के बाहर धरना भी दिया था।

पुलिस फिलहाल मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top