तपती गर्मी और विवाहों के मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग
पिछले साल के चालू माह की तुलना में बिजली की खपत इस साल 5.3 प्रतिशत बढ़ी
सागर। प्रदेश के साथ सागर में बढ़ी हुई गर्मी ने शहर में बिजली की मांग को बढ़ा दिया है । इसी बीच वैवाहिक आयोजनों ने भी बिजली की इस मांग में इजाफा किया है।
प्राप्त आकड़ों के अनुसार पिछले साल के अप्रैल माह की तुलना में इस साल शहर के 98670 बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत दिलाने के और दूसरे इस्तेमाल के लिए प्रदाय की गई बिजली :-
17 अप्रैल 2024
9.21 लाख यूनिट्स
17 अप्रैल 2025
10.34 लाख यूनिट्स
1 से 17 अप्रैल 2024
151.3 लाख यूनिट्स
1 से 17 अप्रैल 2025
159.37 लाख यूनिट्स
बिजली कंपनी, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने बताया है कि शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली 10 विद्युत उपकेंद्रों , 10-33 के.व्ही.,40-11 के.व्ही.फीडरों और 968 वितरण ट्रांसफ़ॉर्मरों से होकर पहुंचाई जाती है । इस साल चालीस डिग्री पार तापमान में, शहर में कूलरों और ए.सी.का उपयोग बढ़ा है । इनके उपयोग के साथ वैवाहिक आयोजनों की सज्जा से भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई है । इंजी.चौहान का कहना है कि विद्युत वितरण प्रणाली,संकर्म, ट्रांसफार्मर्स, फीडर और वितरण लाइनें, खुले आसमान के नीचे हैं । प्रचंड गर्मी के मौसम में इन सभी का रखरखाव, और निर्बाध विद्युत प्रदाय के लिए कड़ी मशक्कत और सतत निगरानी की दरकार होती है । बढ़े हुए तापमान में विद्युत भार,ओवर करेंट, विद्युत वितरण प्रणाली पर गंभीर तकनीकी चुनौती बनते हैं । इसीलिए विद्युत उपभोक्ताओं से बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वे अपने कनेक्शनों में बिजली की अधिकतम वास्तविक मांग की सूचना संबंधित विद्युत कार्यालय को देवें । इंजी.चौहान ने शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन के समय धैर्य पूर्वक बिजली अमले के साथ सद्भावना,सहानुभूति और सहयोग पूर्ण व्यवहार रखने तथा राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बिजली चोरी रोकने और समय पर विद्युत बिल अदायगी करने की अपील की है ।
प्रकाशनार्थ समाचार
नवनीत धगट
,98 27012124
नोट : प्रकाशनार्थ भेजे जा रहे इस समाचार की पुष्टि और अधिक विवरण के लिए म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.,नगर सांभग,सागर के कार्यपालन अभियंता श्री अजीत चौहान से प्रत्यक्ष अथवा उनके विभागीय मोबाइल फ़ोन नम्बर 9425613915 पर संपर्क किये जाने का अनुरोध है ।